छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा संचालक संचालनालय महिला एवं बाल विकास, छत्तीसगढ़, नया रायपुर के अंतर्गत पर्यवेक्षक पदों हेतु खुली सीधी भर्ती एवं परिसीमित सीधी भर्ती परीक्षा 2021 दिनांक 23 जनवरी 2021 को दो पालियों में किया जायेगा। इस हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि दिनांक 03.12.2021 से 30.12.2021 तक निर्धारित है। पूर्व में यह परीक्षा 05 संभागीय मुख्यालयों में आयोजित किया जाना था किन्तु अभ्यर्थियों की संख्या में वृद्धि एवं अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु यह परीक्षा अब प्रदेश के 16 जिला मुख्यालयों में आयोजित की जायेंगी इस हेतु ऑनलाइन त्रुटि सुधार की सुविधा अब दिनांक 31.12.2021 से दिनांक 04.01.2022 तक कुल पाँच दिवस होगी। इस अवधि में त्रुटि सुधार में अभ्यर्थी अपने परीक्षा केन्द्र परीक्षा शहर में भी परिवर्तन कर सकेगा ।
सामान्यत त्रुटि सुधार में परीक्षा केन्द्र / परीक्षा शहर की सुविधा उपलब्ध नहीं रहती है। जो अभ्यर्थी आज दिनांक 30.12.2021 तक आवेदन किए हैं. वे ही परीक्षा शहर में परिवर्तन कर सकते हैं। व्यापम वेबसाइट के माध्यम से सभी अभ्यर्थी परीक्षा देने हेतु अपने निवास के निकटतम जिले का चयन करें। यह सुविधा ऑनलाइन त्रुटि सुधार के समय उपलब्ध रहेगी ।
ऑफिशियल नोटिस डाउनलोड करने का लिंक | ऑफिशियल नोटिस |
वेबसाईट लिंक | सीजी छत्तीसगढ़ व्यापम |